हद है मूर्खता की! गए थे एटीएम चुराने, उठा लाये पासबुक प्रिंटिंग मशीन
आप क्या समझते हैं की बिना दिमाग लगाए भी आप चोरी करके पैसा कमा सकते हैं, भाई चोरी और धोखाधड़ी में भी दिमाग लगाना पड़ता है. अब इन्हीं लोगों को देख लो:
गुवाहाटी की यह चोरी किसीको भी चौका देगी. यह चोर बेचारे एटीएम मशीन चुराने गए थे और उठा लाये पासबुक प्रिंटिंग मशीन और इतना ही नहीं इनकी किस्मत तो देखिये बेचारे पकड़े भी गए. और अब यह जेल में हैं.
इनका कहना है की इनके एक साथी ने बताया की यह एटीएम मशीन है और यहाँ कोई सिक्योरिटी नहीं रहती जिसकी वजह इसे चुराना आसान रहेगा और फिर क्या था इन्होंने किसी तरीके से पूरी पासबुक प्रिंटिंग मशीन ही उखाड़ ली. लेकिन पैसे तो मिले नहीं और पुलिस ने धर लिया वो अलग से.
इन चारों की पहचान साहब अली और सैफुल रहमान, मैनुल हक और सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है।
चोरों की यह हरकत अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और ये सन्देश भी खूब दिया जा रहा है की “नक़ल के लिए भी अकल” की जरूरत होती है.
Image Source: www.deshdunia.com