इस फिल्म मेकर ने बाहुबली-2 में ऐसी 5 कमियां निकाली कि राजमौली को उत्तर देने के लिए मजबूर होना पड़ा

बाहुबली-2 की ऐसी कमियां जिसे आप भी नहीं पकड़ सके.

राजमौली की बाहुबली-2 ” द कॉन्क्लुजन “ हिन्दुस्तान सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है. लोगों ने पहली मूवी की भांति ही इस मूवी को भी पसंद किया और राजमौली सहित सभी किरदारों की प्रशंसा की. पूरी दुनिया से जहां इस फिल्म को रेकार्ड तोड़ सफलता मिल रही है वहीँ एक फिल्म मेकर ने इस फिल्म की 5 ऐसी कमियां निकाली की राजमौली को उत्तर देने पर विवश होना पड़ा.

आइये देखते हैं पूरा मसला क्या है:

फिल्म मेकर विग्नेश शिवान ने फिल्म की प्रंशसा करते हुए एक ट्वीट किया और इस फिल्म की पांच कमियों की ओर इंगित किया जिन्हें पढ़कर आप भी विग्नेश के ट्ववीट के कायल हो जाएंगे.

विग्नेश के अनुसार बाहुबली -2 के दर्शक अभी और भी देखना चाहते हैं इसलिए बाहुबली -३ बनाने के लिए प्रार्थना करते हैं. इस फिल्म की प्रशंसा में विग्नेश आगे लिखते हैं:

1. इतने शानदार शो के लिए १२० रुपये की टिकट बहुत कम लग रही है, इसलिए एक कलेक्शन बॉक्स  या प्रोड्यूशर का अकॉउंट नंबर भी एक्स्ट्रा पेमेंट के लिए देना चाहिए.

2. बाहुबली-2 की लम्बाई बहुत ही कम है. इतने मस्त अनुभव को आपने केवल 3 घंटे में ख़त्म कर दिया.

3. इतना शानदार और परफेक्ट वर्क, दूसरे फिल्म मेकर्स को अपने काम को परफेक्शन के साथ करने के लिए प्रेरित करते हैं.

4. बाहुबली-2 “कॉन्क्लुजन” नहीं होना चाहिए. इसमें तो 10 पार्ट का “इन्क्लूजन” होना चाहिए, जिससे हम निकट भविष्य में और चमत्कार देख सके.

5. इस फिल्म के रेकॉर्ड देखकर समझ नहीं आता है कि इसके रेकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बनने में कितना साल और लगेंगे.

देखें विग्नेश ने क्या ट्वीट किया:

विग्नेश के ट्वीट को पढ़कर राजमौली अपने आपको रोक नहीं पाए और विग्नेश को रिप्लाई किया.

 

क्या आप विग्नेश द्वारा बाहुबली-2 में निकाली गयी कमियों से संतुष्ट हैं?

अगर हाँ तो कमेंट और शेयर करें.

Source: http://topyaps.com/baahubali-5-mistakes


About

Surendra Rajput

Hindi blogger and Social Media Expert.