Vijay Mallya 3rd Time Ready to Marry With Pinky Lalwani at the Age of 62

बैंकों का 9000 करोड़ लेकर फरार विजय माल्या 62 की उम्र में गर्लफ्रेंड पिंकी लालवानी से करने जा रहे हैं तीसरी शादी

शराब कारोबारी और भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागे विजय माल्या तीसरी शादी करने जा रहे हैं। 62 की उम्र में सिर पर सेहरा सजाने को तैयार विजय माल्या की दुल्हन बनेंगी गर्लफ्रेंड पिंकी लालवानी। विजय माल्या के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते हैं आइए आपको बताते हैं कौन हैं पिंकी लालवानी और कितना पुराना है इनका रिश्ता…

Vijay Mallya 3rd Time Ready to Marry With Pinky Lalwani at the Age of 62

पिंकी लालवानी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रह चुकी हैं।

पिंकी और विजय माल्या की मुलाकात 2011 में हुई थी। तब माल्या ने उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस में जॉब ऑफर की।

Vijay Mallya 3rd Time Ready to Marry With Pinky Lalwani at the Age of 62

किंगफिशर एयलाइंस में आने के बाद जल्द ही पिंकी और माल्या के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई थी। दोनों अक्सर साथ दिखते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड मार्च में माल्या और पिंकी ने एनिवर्सरी मनाई थी।

Vijay Mallya 3rd Time Ready to Marry With Pinky Lalwani at the Age of 62

माल्या इस समय लंदन में प्रत्यपर्ण केस का सामना कर रहे हैं और पिंकी उनके साथ कोर्ट में भी दिखी थीं।

माल्या की पहली शादी 1986 में समीरा तयाबजी से हुई थी वह भी एयरहोस्टेस थीं। इसके बाद 1993 में उन्होंने रेखा माल्या से दूसरी शादी की, वह अभी भी कानूनी रूप से उनकी पत्नी हैं। माल्या अब पिंकी के साथ तीसरी शादी करेंगे।

Vijay Mallya 3rd Time Ready to Marry With Pinky Lalwani at the Age of 62

पहली दो शादियों से माल्या के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम सिद्धार्थ है और लीना-तान्या उनकी दो बेटियां हैं।

 

News Source: https://navbharattimes.indiatimes.com


About

Surendra Rajput

Hindi blogger and Social Media Expert.