दुनिया भौचक रह गयी जब भारत ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्पेस शटल लॉन्च किया

आज दुनिया उस समय आश्चर्यचकित रह गयी जब भारत ने स्वनिर्मित दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले स्पेस शटल को लांच किया. RLV-TD (रियुजेबल लांच व्हीकल – टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर) पूरी तरह इसरो द्वारा निर्मित है जिसे आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से लांच किया गया है.

 

यह स्पेश शटल 9 मीटर लम्बा और 11 टन वजनी है, और यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट को पहुंचाकर वापस आ सकता है. दोबारा अंतरिक्ष में जा सकने की योग्यता की वजह से सैटेलाइट को ले जाने में खर्च को कम किया जा सकता है जिससे इसरो के पास दूसरे रिसर्च के लिए बजट की कमी नहीं पड़ेगी. इसमें सिर्फ स्पेश शटल का मेंटिनेंस करना पड़ेगा, जबकि दूसरे अमेरिका जैसे बड़े देश इस तरह के दोबारा जा सकने वाले आइडिया को ख़ारिज कर चुके हैं.

 

यह स्पेस शटल डेल्टा पंखों से युक्त है जो अब तक सबसे नया है. अगर स्पेस शटल की यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो खर्चे को 10 गुना तक कम किया जा सकता है.


About

Surendra Rajput

Hindi blogger and Social Media Expert.