ऐप्सटेक्नोलॉजीमोबाइल
4G मोबाईल नहीं है, तो क्या, अब 3G फोन में में भी चला पाएंगे Jio सिम कार्ड
रिलायंस Jio का नाम आजकल हरेक की जुबान पर है, और हो भी क्यों ना, इतने सस्ते कालिंग और डेटा प्लान किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं हैं. इसी वजह से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की नींद उडी हुई है.
जैसा की सुनने में आ रहा है की Jio सिम केवल 4G मोबाईल को सपोर्ट करती है. इससे तो हम जैसे बहुत सारे लोगों को समस्या आ जाएगी, क्योंकि अभी भारत में ज्यादातर लोगों के पास 3G हैंडसेट ही हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान भी हो गया है:
अगर आपके पास 3G स्मार्टफोन है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है बस आपको एक MTK Engineering नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है अब आपको उसे Open करके उसमे Preferred Network ऑप्शन खोलना है. उसमे दिखाई दे रहे 4G नेटवर्क को सेलेक्ट करें और सेव कर दे अब आप आसानी से 4G Jio सिम चला पाएंगे.
है ना कमाल. इसे अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वो भी अपने 3G स्मार्टफोन में 4G Jio सिम चला सकें.