कैलिफ़ोर्निया ने पानी शुद्ध करने के लिए आविष्कार किया अनोखा यन्त्र

कैलिफ़ोर्निया ने पानी शुद्ध करने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला नया यन्त्र आविष्कार किया है, ये यन्त्र सौर उर्जा के मदद से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फिल्टेरेशन प्रोसेस से पानी को शुद्ध करेगा

द पाइप (The Pipe) नामक ये यन्त्र सालाना 4.5 बिलियन लीटर्स पानी शुद्ध करने के साथ साथ 10000 Mwh की ऊर्जा भी उत्पन्न करेगा जिससे कैलिफ़ोर्निया में पानी की होने वाला कमी की पूर्ति की जा सकेगी और साथ ही साथ उत्पन्न हुए ऊर्जा का भी उपयोग किया जा सकेगा

Solar Powered Water Filtrations Pipe

इस यन्त्र की मदद से कैलिफ़ोर्निया सरकार पानी की होने वाला कमी को दूर कर सकेगी और लोगो को शुद्ध पानी मुहैया करा पायेगीकैनेडियन इंजीनियरिंग फर्म ‘अब्दोलज़ीज़  खलीली एंड एसोसिएट्स ने इस पाइप का डिजाईन तैयार किया है, जिसको सैंटा मोनिका शहर में होने वाले लैंड आर्ट जनरेटर इनिशिएटिव नाम के एक डिजाईन कम्पटीशन में सबमिट भी कर दिया गया है

Solar Powered Water Filtrations Pipe

खलीली  के इंजीनीयरस के अनुसार ये यन्त्र एक साल में 10,000 MWh ऊर्जा उत्पन्न करेगा और साथ ही 4.5 बिलियन लीटर्स पीने का पानी भी तैयार करेगाइस यन्त्र से पाई निकलने वाले पाइप को सीधे शहर के मुख्य वाटर पाइप से जोड़ा जायेगा, जो सीधे लोगो के घरो तक पहुचाया जायेगा, इस पानी को फ़िल्टर करके पीने के काम में लाया जा सकेगा


About