सावधान – कैमरे कहीं भी हो सकते हैं
आजकल कैमरों का बड़ा जोर है. बड़े से लेकर छोटे कैमरे कहीं भी मिल जाते हैं. पहले सिर्फ नेगेटिव या रील वाले ही कैमरे होते थे पर अब तो डिजिटल कैमरों ने दुनिया ही बदल दी. मोबाइल में कैमरा, कहीं भी निकल और चालू हो गए, फोटो खींचने में या फिर वीडियो बनाने में.
पेन कैमरा और बटन कैमरों ने तो भ्रष्टाचार (रिश्वत) को बहुत ही जोखिम भरा बन दिया. रिश्वत लेते समय ध्यान नहीं दिया तो पेन कैमरा पूरी वीडियो बना लेगा और यूट्यूब पे आपकी इज्जत की धज्जियाँ उड़ा देगा.
सीसीटीवी कैमरों ने तो कार और बाइक चोरों की नाक में दम कर रखा है. बाइक चुराते समय आसपास आते जाते लोगों को तो देख लिया लेकिन कैमरों पर ध्यान नहीं दिया. नतीजा, फेसबुक और यूट्यूब पर आपकी चोरी के तरीके पर पुलिस रिसर्च कर रही होगी.
लेकिन सबसे खतरनाक है MMS, लड़कियां गलती करते वक्त ध्यान नहीं देती हैं. बॉयफ्रेंड चालाकी से MMS, बना लेते हैं. फिर ब्लूटूथ से MMS एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल तक होते हुए इंटरनेट तक जा पहुँचता है. फिर शुरू होता है खूनी खेल. इज्जत जाने के डर से माँ -बाप और लड़की फांसी लगाते हैं.