सावधान! अब एटीएम से निकल रहे हैं “चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया” के नोट
आज दो हजार के नए नोट की जगह जब चूरन वाले “चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया” के नोट एटीएम से निकलने लगे तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. 6 फरबरी को दिल्ली के संगम विहार इलाके में ऐसी ही घटना हुई.
दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले रोहित ने जब तिगड़ी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से आठ हज़ार रुपये निकाले तो दो हजार के नए नोट देखकर उसका मुंह खुला का खुला रह गया, क्योंकि ये दो हजार के नोट असली नहीं वरन चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के चूरन छाप नोट थे.
रोहित ने इसकी सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस ने वेरिफिकेशन करने के लिए उस एटीएम से रुपये निकाले तो उन्हें भी वही चूरन छाप नोट मिले.
पुलिस ने मामले की तस्दीक करते हुए एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी “ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” के एक कर्मचारी मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी है की कहीं इस तरह की हरकत अन्य किसी एटीएम में भी न की गयी हो.
फोटो क्रेडिट: hindustantimes.com