“वर्जिन रैनबो” नाम है इस “ओपल” पत्थर का जो अब तक का सबसे कीमती ओपल है. इसकी खासियत है की ये रात में जगमगाता है. ये जितने अँधेरे में रखा जाता है उतनी ही इसकी खूबसूरती बढ़ती जाती है.
कूबर पेडी, ऑस्ट्रेलिया में जिस जगह यह ओपल पाया गया, उस जगह को देखकर आप यही कह सकते हैं की इतना सुन्दर पत्थर ऐसी गर्म, बंजर और उजाड़ जगह पर कैसे पाया गया.
ये हैं वो गुफाएं जहां पर आपल की खुदाई होती है.
आप यह कल्पना भी नहीं कर सकते हैं की यह ओपल आज के कैटलफिश के पूर्वज रहे जलीय डायनासोर के कंकाल से बना है.
इस ओपल को एक मजदूर ने खुदाई के दौरान सं 2003 में पाया, जहां पर यह ओपल पानी और सिलिका जेल से लाखो साल में बनकर तैयार हुआ है.
इस ओपल की कीमत 10 लाख डॉलर है, जिसे दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय जो एडिलेड में है द्वारा खरीदा गया है.
इस संग्रहालय ने रत्न खनन के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इस ओपल को वर्ष 2015 में प्रदर्शनी में रखा था.
साभार: http://www.aol.com/article/2015/08/13/world-s-most-expensive-opal-literally-glows-in-the-dark/21222581/