देखिये कीट – पतंगों की अजब-गजब दुनिया, प्रकृति आपको कैसे मूर्ख बनाती है?
इस बार हम लाये हैं आपको मूर्ख बनाने वाले जीव जंतु. इन जीव जंतुओं को देखकर आप खुद अचंभित हो जाएंगे की ये किस प्रकार आपको उल्लू बनाने की ताकत रखते हैं.
दरअसल ये सिर्फ आपको ही उल्लू नहीं बनाते बल्कि ये अपने दुश्मनों को भी उल्लू बनाते है जिससे ये उनसे अपनी जान बचा सकने में कामयाब हो जाते हैं.
आइये देखते हैं ये लिस्ट:
क्या ये गुबरैला/भृंग/मोगरी/Beetle/Ladybug है?
न न न , ये एक मकड़ी (Spider) है.
और ये तो जरूर ही एक मकड़ी (Spider) है?
अरे भाई इसकी शक्ल पर मत जाओ, ये एक पतंगा (Moth) है.
अच्छा ये तो बिलकुल ही उल्लू (Owl) लगता है?
आप एक बार फिर धोखा खा गए, ये भी एक पतंगा (Moth) है.
ये जरूर ही किसी चिड़िया की बीट (Poop) है?
हे हे! है न आँखों का धोखा, ये एक मकड़ी (Spider) है.
एक बार फिर किसी पक्षी की बीट (Poop)?
न जी, ये तो एक पतंगा (Moth) है.
ये तो जरूर ही एक बर्र (Wasp) है?
ये है एक बद्धहस्त कीट (Mantis). ये कीट देखने में हर समय प्रार्थना करता हुआ लगता है इसलिए इसे बद्धहस्त कीट कहते हैं.
ये देखने में तो भंवरा (Wasp) लगता है?
बिलकुल नहीं, ये एक पतंगा (Moth) है.
तो फिर ये जरूर ही भंवरा (Bumblebee) है?
आँखों का धोखा, ये एक मक्खी (Fly) है.
ओह! कितना सुन्दर फूल (Flower).
एक बार फिर से नजर मार लो इस फूल पर.
फिर से एक बार ये बद्धहस्त कीट (Mantis) है.
हे भगवान्! सांप (Snake)?
खा गए न धोखा, ये एक इल्ली (Caterpillar) है.
ये है एक पौधा (Plant)?
नहीं जी, ये तो एक मकड़ी (Spider) है.
ये जरूर किसी पेड़ के कटे फटे पत्ते (Leaf/Leaves) हैं.
अरे भाई, ये बद्धहस्त कीट (Mantis) आपको ही नहीं बल्कि दुश्मनों को भी मूर्ख बनाने में पूर्णतयः कामयाब है. पत्तों के बीच में इसे पहचानना असंभव सा है.
सूखे पत्ते (Leaf)?
बिलकुल नहीं, ये तो एक तितली (Butterfly) है.
सड़ी हुई लकड़ी लग रही है ये तो..
अरे भाई, बद्धहस्त कीट (Mantis) को पहचानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है.
ये तो देखने में चींटी (Ant) लग रही है.
ये भी आपकी आँखों का धोखा है, दरअसल यह एक टिड्डा (Katydid) है.
जरा दुबारा इस टिड्डे को देख लो, कहीं पहचानने में भूल न हो जाए.
अब पहले ही बता दूँ, ये एक मकड़ी (Spider) है.
ये भी एक मकड़ी (Spider) है.
बद्धहस्त कीट (Mantis) तो कमाल है.
मकड़ी (Spider)?
ये तो सुन्दर से पंखों (Wings) के साथ एक मक्खी (Fly) है.
आया न मजा, जीव जंतुओं की इस विचित्र दुनिया के बारे में अपने सभी साथियों को बताएं और सोशल मीडिया पर शेयर करें.
Image and Post Source: http://danglingmouse.com/dangling/nature-fools-us/