लाल किला – दिल्ली का मुख्य पर्यटन स्थल
लाल किले का बारे में हम सबने सुना होगा, ये लाल रंग की विशाल ईमारत पुरानी दिल्ली में स्थित है जो युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है.
लाल किला दिल्ली का मुख्य पर्यटन स्थल है, और देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को यहीं से देश को सम्बोधित करते हैं.
लाल किला लाल पत्थरों द्वारा निर्मित है, जो 2.42 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
लाल किला मुगल बादशाह शाहजहाँ द्वारा सन 1639 में बनवाया गया था. लाल किला दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पर स्थित है, इसके चारो ओर गहरी खाई है जिसे यमुना के पानी से भरा जाता था.
कुछ इतिहासकार इसे लाल कोट कहते है और बताते हैं की इसे अंतिम क्षत्रिय राजा पृथ्वी राज चौहान ने बनवाया था.
1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेजों ने लाल किले को सैनिक छावनी में तब्दील कर दिया था, और स्वतंत्रता के बाद भी 2003 तक लाल किले के कई भाग सेना के कब्जे में रहे थे.
लाल किले की वास्तुकला अपने आप में अनोखी है जो फ़ारसी, यूरोपीय एवं भारतीय वास्तुकला का सम्मिश्रण है.
लाल किले में दो विशालकाय द्वार हैं जिन्हे दिल्ली गेट और लाहोर गेट के नाम से जाना जाता है.
संगीतकारों के लिए इसमें एक नक्कारखाना भी बना हुआ है.
दीवान-ए-आम, जो आम लोगों से मुलाकात के लिए बनवाया गया था, इसमें एक सिंहासन का छज्जा है जो खुले मैदान की तरफ है.
मुमताज महल, जो की महिलाओं का कक्ष था, में अब संग्रहालय बना दिया गया है, रंग महल की नक्काशी देखने लायक है.
खास महल खास लोगों के लिए बनाए गए थे जिसमे राजा का शयन कक्ष है.
दीवान-ए-खास, राजा के मंत्रिमंडल एवं निजी सभाओं के लिए है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है, इसमें खम्भों पर पेट्रा ड्यूरा का बहुत सुन्दर काम किया गया है. यहीं पर विख्यात मयूर सिंहासन स्थित था जिसे लुटेरा नादिरशाह लूट कर ईरान ले गया था.
रंगीन पत्थरों से जड़ित, संगमरमर का बना हुआ राजसी स्नानागार जिसे हमाम कहा जाता था, देख सकते हैं.
मोती मस्जिद को औरंगजेब ने 1659 में अपनी निजी मस्जिद के रूप में बनवाया था.
हयात बख्श बाग, बहुत ही सुन्दर उद्यान, जिसे हिंदी में जीवनदायी बगीचा भी कह सकते हैं.
लाल किले के अंदर ही स्वतंत्रता संग्राम और वॉर मेमोरियल म्यूजियम हैं जिनमे आप भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुडी वस्तुएं देख सकते हैं.
लाल किला में सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते हैं. सोमवार को दिल्ली के अनेक पर्यटन स्थलों की तरह लाल किला भी बंद रहता है.
लाल किला नेताजी सुभाष मार्ग पर स्थित है, यहां आप बस, या रेल द्वारा पुरानी दिल्ली स्टेशन या फिर मेट्रो द्वारा चांदनी चौक स्टेशन से भी पहुँच सकते हैं.
भारतियों के टिकट केवल 35 रुपये की है जबकि विदेशियों के लिए 500 रुपये की. फोटो खींचने की कोई पाबंदी नहीं है जबकि वीडियो बनाने के लिए 25 रुपये शुल्क है.
शाम को 6 बजे के बाद “संगीत एवं लाइट शो” होता है जिसका शुल्क अलग से वयस्कों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 30 रुपये है.
दिल्ली के बारे में और जानकारी यहां से प्राप्त करे: http://www.delhitourism.gov.in/delhitourism/tourist_place/red_fort.jsp