दोबारा धूम मचाने आ गया है नया नोकिया 3310

126
Share on Facebook
Tweet on Twitter
New Nokia 3310 is Comeback with Big Battery, Dual Sim and Camera

अपने जमाने का बेहतरीन मोबाइल फ़ोन नोकिया 3310 दोबारा मार्किट में तहलका मचाने आ रहा है. नोकिया का 3310 मोबाइल जो अपने स्नेक गेम की वजह से भी पॉपुलर हुआ था. अब MCW (Mobile World Congress) 2017 में नोकिया द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार दोबारा कुछ नए फीचर के साथ वापस आ रहा है. 17 साल बाद बड़ी  स्क्रीन, इन्टरनेट कनेक्टिविटी, कैमरा और फ्लैश के साथ इसका पुनर्जन्म हुआ है.

क्या आप जानते हैं: नोकिया 3310 के कुल 12 करोड़ 60 लाख हैंडसेट बिके हैं.

 

नए 3310 में 22 घंटे के टॉकटाइम और एक महीने के स्टैंडबाय की 1200 mAh की पावरफुल बैटरी आ रही है. अगर स्नेक गेम की बात करें तो या केवल फेसबुक मेसेंजर के द्वारा ही खेलने को मिल पायेगा.

 

अगर रंगों की बात करें तो यह चार रंगों में उपलब्ध है: ग्लॉसी लाल, पीला और मैटी फिनिश के साथ नीला और ग्रे. इसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये होगी.

 

अगर फ़ोन की मजबूती की बात करें तो नोकिया फिर से अपने पुराने फ़ोन वाली ही मजबूत बॉडी के साथ आ रहा है.

New Nokia 3310 is Comeback with Big Battery, Dual Sim and Camera

नया 3310 मार्किट में HMD Global कंपनी द्वारा लांच किया गया है, इस कंपनी ने पिछले साल नोकिया ब्रांड के राइट्स खरीदे थे.

 

कीमत कितनी होगी:

नए नोकिया 3310 की कीमत आपके बजट में है, इसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये के लगभग होगी. वास्तविक कीमत तो इसके भारत में लांच होने के बाद ही पता चलेगी.

 

डिस्प्ले कैसा होगा:

पुराने फ़ोन में जहाँ ब्लैक एंड वाइट डिस्प्ले था वहीँ अब नए 3310 में कलर डिस्प्ले  है. इसमें 120 ppi का 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले है. इसके Polarise कर्व स्क्रीन में आप धूप में भी इसको अच्छी तरह से चला पाएंगे.

New Nokia 3310 is Comeback with Big Battery, Dual Sim and Camera

कैमरा:

इस फ़ोन में आपको फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा लेकिन सेल्फी कैमरा की कमी खलेगी.

 

सिम कार्ड:

नया 3310 ड्यूल माइक्रो सिम को सपोर्ट करेगा. दोनों सिम GSM होंगे.

 

गेम:

जिसने भी पुराने 3310 फ़ोन को चलाया होगा उसे अभी भी स्नेक गेम याद होगा. तो नए 3310 में भी आपको कलर बैकग्राउंड के साथ नया या कहें पुराना स्नेक गेम खेलने को मिलेगा.

 

बैटरी:

बैटरी के मामले में यह फ़ोन भी पुराने 3310 को टक्कर देगा. इसमें 1200 mAh की बैटरी है जो आपको 22 घंटे का टॉकटाइम और एक महीने का स्टैंडबाय टाइम देगी.

New Nokia 3310 is Comeback with Big Battery, Dual Sim and Camera

कब मिलेगा यह फ़ोन:

भारत में यह फ़ोन मई-जून में लांच किया जाएगा.

 

और क्या-क्या है नए नोकिया 3310 में:

इस फ़ोन में माइक्रो USB कनेक्टिविटी, 2G इन्टरनेट, और ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी मिलेगी.

पुराने 3310 में जहां 48×84 पिक्सेल का रेसोल्यूशन था वहीँ नए 3310 में 240×320 पिक्सेल का QVGA कलर डिस्प्ले मिलेगा. फ़ोन में इंटरनल मेमोरी सिर्फ 16 MB है लेकिन इसे मेमोरी कार्ड से 32 GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फ़ोन में आप FM रेडियो का लुत्फ़ भी ले सकते हैं.

 

कुछ बातें पुराने नोकिया 3310 के बारे में:

नोकिया 3310 सितम्बर 2000 में लांच हुआ था. बिना कैमरे वाले इस फ़ोन का स्क्रीन रेसोल्यूशन केवल 48×84 पिक्सेल था. इसमें 1000mAh की बैटरी थी और वजन 133 ग्राम था. यह फ़ोन केवल एक सिम को सपोर्ट करता था और कोई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी नहीं था. आप इस फ़ोन से केवल काल और टेक्स्ट मेसेज को सेंड और रिसीव कर सकते थे.

Old Nokia 3310

नोकिया कंपनी के बारे में:

अपने जमाने की सबसे बड़ी फ़ोन निर्माता कंपनी के बुरे दिन Android और iPhone मार्किट में आने के बाद से शुरू हुए. वर्ष 2014 में इसे microsoft ने खरीद  लिया. फिर वर्ष 2016 में इसके कुछ हिस्से को HMD Global ने खरीदा और नोकिया ब्रांड के अन्तर्गत ही स्मार्टफोन बनाना शुरू किया.

 

पुराने और नए नोकिया 3310 की तुलना
Nokia 3310 (2017) Nokia 3310
कब लांच हुआ Feb-17 Sep-00
साइज़ (mm) 115.60 x 51.00 x 12.80 113.00 x 48.00 x 22.00
वजन (g) 133
बैटरी (mAh) 1200 1000
किन किन रंगों में Warm Red (Glossy), Dark Blue (Matte), Yellow (Glossy), Grey (Matte)
डिस्प्ले  
स्क्रीन साइज़  (इंच में ) 2.4
टचस्क्रीन No No
स्क्रीन रेसोलुशन 240×320 pixels 48×84 pixels
हार्डवेयर
इंटरनल मेमोरी 16MB
मेमोरी बढ़ सकती हैं या नहीं Yes No
माइक्रो SD सपोर्ट (GB) 32
कैमरा
मुख्य कैमरा 2-megapixel No
फ्लैश Yes No
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथ Yes, v 3.00 No
हेडफोन 3.5mm
FM Yes No
कितनी सिम लगा सकते हैं 2 1