दिन भर की खोजबीन: नोट बंदी के बाद क्या क्या हुआ?
ताजा खबर:
नमक को लेकर अफवाह: मारपीट, कुछ जगह कीमत 200/- के पार:
यूपी और दिल्ली में नोट बंद होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म रहा. शाम को अचानक अफवाह उडी की देश में नमक की कमी हो गयी है. इसका जिसको भी पता चला वो ही नमक खरीदने दौड़ पड़ा. इस वजह से कालाबाजारी करने वालों ने 200 से 400 रुपये तक नमक बेंच डाला. कानपुर में नमक को लेकर पथराव की सूचना मिली है. इस वजह से कई जगह बाजार बंद होने की खबरे हैं.
Allahabad: Panic among people after rumours of salt shortage in UP, authorities say there is no shortage pic.twitter.com/z6XqOuXHsq
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2016
#WATCH: Panic among people after rumours of salt shortage in UP, authorities say there is no shortage (visuals from Allahabad) pic.twitter.com/batUz6ylhM
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2016
१४ नवम्बर तक पुराने नोटों को चला सकते हैं:
सरकार ने कैश की कमी को देखते हुए पुराने 1000 और 500 के नोटों को चलाने की 11 नवम्बर की सीमा को बढ़ाते हुए इसे 14 नवम्बर कर दिया है. बैंकों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ और कैश की कमी को देखते हुए पुराने नोटों को हॉस्पिटल, पेट्रोल पम्प और हवाई अड्डे आदि जगहों पर 14 तारीख तक प्रयोग कर सकते हैं.
इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में नैशनल हाईवे पर 14 नवम्बर तक टोल न लेने का फैसला किया है.
To ensure smooth traffic movement across all National Highways, the toll suspension has been extended till 14th November midnight
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 11, 2016
एटीएम पर अभी कुछ दिन भीड़ रहेगी:
अभी कुछ दिन तक एटीएम में कैश की कमी की समस्या रहेगी क्योंकि एटीएम में अभी तक 100, 500 और 1000 के तीन क्रेट होते थे. लेकिन अब 100, 500 और 2000 के क्रेट होंगे. इसलिए जब तक सॉफ्टवेयर और बाकी चीजें अपडेट नहीं हो जाती हैं तब तक ये समस्या रहेगी.
नोट बंदी की वजह से हुई कुछ मौतें:
गाजियाबाद के लोनी में 10 साल के बच्चे की अस्पताल न पहुँच पाने की वजह से मौत हो गयी.
कानपूर के पनकी में एक युवक ने 2.5 करोड़ में अपनी जमीन का सौदा किया जिसमे बयाने के तौर पर 70 लाख रुपये 1000 और 500 के नोटों में मिले. लेकिन नोट बंद होने की खबर सुनकर उसे दिल का दौर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.
राहुल गाँधी ने लाइन में लगकर बदले 4000 रुपये.
1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद मोदी के ट्विटर फॉलोवर में 3 लाख की कमी.