ये ट्रक वाले भी ना, क्या क्या लिखते हैं

हमारे देश में ट्रकों पर बहुत सारे सदविचार लिखे हुए मिल जाते हैं, लेकिन कभी कभी ये इतने फनी भी हो  जाते हैं की हंसने को दिल करता है.

 

आती क्या खंडाला, क्या बात है…. ये ट्रक वाला भी शायद आमिर खान और रानी मुखर्जी का बड़ा वाला भक्त है.

Funny Truck Writings and Slogans in India

सही है, ये गाडी तो ईराक के पानी से ही चलेगी.

Funny Truck Writings and Slogans in India

हे भगवान्! ये तो हम सबकी जलाने में लगा है.

Funny Truck Writings and Slogans in India

पर आप ने तो दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा की बैंड बजा दी. अब क्या कहेंगे.

Funny Truck Writings and Slogans in India

ये हिन्दुस्तानियों ने अंग्रेजी का क्या हाल बन दिया. अंग्रेज भी शरमा जाएंगे.

Funny Truck Writings and Slogans in India

ये है असल हिंदुस्तानी. अपना घर अपना देश सबसे महान. हम तो लखनऊ को भी लन्दन से कम नहीं समझते हैं.

Funny Truck Writings and Slogans in India

गाडी चलाने वाले की दिल की दास्ताँ. सही में बेचारा घर से बेघर हो जाता है. महीनो में घर का चक्कर लग पाता है. बड़ी कठिन जिंदगी है इन ट्रक वालों की भी.

Funny Truck Writings and Slogans in India

किसके इन्तजार में है ये कुंवारा स्टाफ.

Funny Truck Writings and Slogans in India

ये पढ़ लो अंग्रेजी. समझ में आ गयी तो अच्छा है नहीं तो कोई बात नहीं. बेचारा अंग्रेज तो अपना सिर पीट लेगा. और हम हिन्दुस्तानी कुछ मुस्कराएंगे.

Funny Truck Writings and Slogans in India

जिंदगी की हकीकत से वाकिफ है ये ट्रक वाला. अगर गर्लफ्रेंड होती तो पूरी कमाई उसके खर्चे उठने में ही चली जाती.

Funny Truck Writings and Slogans in India

हंस मत पगली प्यार हो जाएगा.. सही कह रहा है.

Funny Truck Writings and Slogans in India

क्या बात है… लेकिन कुछ लोग मानते कहाँ हैं, खुद तो हरिद्वार पहुँचते ही हैं और दूसरों को भी पहुंचा देते हैं.

Funny Truck Writings and Slogans in India

इससे तो दूर ही रहो. कहीं पीछे पड़ गयी तो सुनामी की तरह ही ले डूबेगी.

Funny Truck Writings and Slogans in India

हॉर्न धीरे से बजाएं, नहीं तो ऑन्टी पुलिस बुला लेगी…

Funny Truck Writings and Slogans in India

ओह माई गॉड!! हम तो हम, अंग्रेज भी शरमा जाएंगे इस अंग्रेजी पर.

Funny Truck Writings and Slogans in India
“बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला” तो हमने भी सुना था, पर ये तो एकदम नया है.

Funny Truck Writings and Slogans in India

Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/


About