हिंदी साहित्य

हिंदी कविता – चाहत

छू लो उन गहराइयों को जिनसे तुम्हें मोहब्बत है,

छू लो उन ऊंचाइयों को जिनकी तुम्हें चाहत है.

पा लो उन सच्चाइयों को जिनकी तुमको हसरत है.

हिंदी कविता – सुख-दुःख

सुख दुःख तो ईश्वर का चक्रव्यूह है.
यह मनुष्य के लिए गणित का एक प्रकार से आव्यूह है.

हिंदी कविता – दो पत्तों की कहानी

दो पत्तों की है मर्म कथा

जो एक डाल से बिछड़ गए |

विपरीत दिशाओं में जाकर

जाने कैसे वे भटक गए |

थे तड़प रहे, सूखें न कहीं |

अनमोल वचन

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें |
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो ||

ज्ञान की बातें

[URIS id=627]

यहाँ मैं अजनबी हूँ

किससे करूँ शिकवा शिकायत ,

किससे करूँ यारी दोस्ती ,

किससे करूँ नफरत दुश्मनी ,

यहाँ मैं अजनबी हूँ .

मैं अभी रास्ते में हूँ

मंजिलों के हाल न पूंछो,
अभी तो रास्ते में हूँ .
मंजिलें हैं अभी बहुत दूर ,
अभी तो वक्त लगेगा .

पहला प्यार – एक छोटी सी कविता

पहला प्यार होता है ,
ईश्वर का दिया हुआ मौका ,
तन मन की बहार की,
निर्मल वयार का सुगन्धित झोंका

बस नहीं अपना

इक खुशनुमा लम्हा आकर गुजर गया
क्या हुआ कुछ दूर साथ चले ,
क्या हुआ चलकर विछड़ गए ।
सोचो एक खूबसूरत मोड़ न दे सके
वरना याद आते उम्र भर

Load more
Loading...
No More Posts