ख़ूबसूरती बढ़ाएं दूध से
दूध सेहत के लिए जरूरी तो है ही, सुंदरता बढ़ाने में इसका कोई जवाब नहीं है. दूध को इस्तेमाल कर आप त्वचा को कोमल बना सकती हैं. आइये जानते हैं दूध से किस तरह त्वचा को निखारा जा सकता है.
- रोज कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है.
- मृत त्वचा को हटाना हो तो खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं. इस दूध को ठंडा करके चेहरे पर लगाएं.
- त्वचा रूखी है तो दो चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलकर अपनी त्वचा पर लगाएं.
- आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलकर चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद धो ले. चेहरे पर निखार आ जाएगा.
अगर मुंहासे हो:
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो मुंहासे होने की काफी सम्भावना रहती है. आपको अपने चेहरे की साफ़ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. मुंहासों को दूर करने के लिए लौंग और दूध का पेस्ट मुंहासों पर लगाएं और पुराने निशान हटाने के लिए नीम का चूर्ण, चन्दन पाउडर, मुल्तानी मिटटी सबको सामान मात्रा में मिलकर उसमे थोड़ी सी हल्दी मिलकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. नहाने से पहले टमाटर का रास भी लगा सकते हैं.
साभार: रूपायन, अमर उजाला