Breaking News
Value of Your Old and Scrap Smartphones

कबाड़ और बेकार पड़े स्मार्टफोन की कीमत जानकार आप रह जाएंगे दंग

आजकल सभी लोग स्मार्टफोन के दीवाने हैं. जब भी कोई नया स्मार्टफोन मार्केट में आता है तो उसकी खूबियां देखकर सभी का मन उसे खरीदने का होता है.

 

लेकिन अगर आपका फोन खराब हो गया है तो उसकी कोई कीमत न समझते हुए उसे या तो कबाड़ में फेंक देते हैं या फिर किसी कबाड़ी को दे देते हैं.

 

लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे की ये बेकार पड़े स्मार्टफोन भी कीमती होते होते हैं. इनकी कीमत के बारे आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे क्योंकि इन स्मार्टफोन को बनाने में बहुत सारी धातुएं प्रयोग होती हैं. इन फोन को बनाने में सोना, चांदी तो प्रयोग होते ही हैं साथ ही एपल आईफोन बनाने में प्लेटिनम का भी प्रयोग होता है.

 

अब तो आप समझ ही गए होंगे की आपके बेकार पड़े स्मार्टफोन भी अच्छी खासी कीमत रखते हैं. और इन फ़ोन को रिसायकिल करके इन धातुओं को निकाल लिया जाता है.

 

आइये जाने कितना क्या निकलता है स्मार्टफोन खराब होने के बाद:

Value of Your Old and Scrap Smartphones

अगर10 लाख स्मार्टफोन को रिसायकिल किया जाए तो:

16 टन ताँबा,

350 किलो चांदी,

34 किलो सोना,

15 किलो पैलेडियम, निकलता है.

 

एक एपल आईफोन में देखें क्या क्या निकलता है:

सोना: 0.034 ग्राम,

चांदी: 0.34 ग्राम,

पैलेडियम: 0.015 ग्राम,

प्लेटिनम: 0.001 ग्राम,

एल्युमिनियम: 25 ग्राम,

ताँबा: 15 ग्राम.

 

देखें वर्ष 2014 में इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ से कितना पैसा कमाया गया:

प्लास्टिक: 901 अरब रुपये,

ताँबा: 776 अरब रुपये,

सोना: 762 अरब रुपये,

लोहा और स्टील: 659 अरब रुपये,

अल्युमिनियम: 234 अरब रुपये,

पैलेडियम: 132 अरब रुपये,

चांदी: 44 अरब रुपये,

 

ये कमाई तब है जबकि केवल 10% स्मार्टफोन रिसायकिल हो रहे हैं.

 

क्या आप जानते हैं: 2014 में इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ से जो सोना निकला था वो दुनिया के कुल सोने के उत्पादन का 11% था.

 

Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/other/infographics/tech/why-mining-mobile-phones-for-precious-metals-makes-sense/articleshow/54933301.cms


About

हिंदी ब्लॉगर, फोटोग्राफर, वेबसाइट इंजीनियर और सोशल मीडिया एक्सपर्ट.

Leave Comment