Amazing Insects

देखिये कीट – पतंगों की अजब-गजब दुनिया, प्रकृति आपको कैसे मूर्ख बनाती है?

इस बार हम लाये हैं आपको मूर्ख बनाने वाले जीव जंतु. इन जीव जंतुओं को देखकर आप खुद अचंभित हो जाएंगे की ये किस प्रकार आपको उल्लू बनाने की ताकत रखते हैं.

दरअसल ये सिर्फ आपको ही उल्लू नहीं बनाते बल्कि ये अपने दुश्मनों को भी उल्लू बनाते है जिससे ये उनसे अपनी जान बचा सकने में कामयाब हो जाते हैं.

आइये देखते हैं ये लिस्ट:

क्या ये गुबरैला/भृंग/मोगरी/Beetle/Ladybug है?

Insects’ Wonderful World

न न न , ये एक मकड़ी (Spider) है.

और ये तो जरूर ही एक मकड़ी (Spider) है?

Insects’ Wonderful World

अरे भाई इसकी शक्ल पर मत जाओ, ये एक पतंगा (Moth) है.

अच्छा ये तो बिलकुल ही उल्लू (Owl) लगता है?

Insects’ Wonderful World

आप एक बार फिर धोखा खा गए, ये भी एक पतंगा (Moth) है.

ये जरूर ही किसी चिड़िया की बीट (Poop) है?

Insects’ Wonderful World

हे हे! है न आँखों का धोखा, ये एक मकड़ी (Spider) है.

एक बार फिर किसी पक्षी की बीट (Poop)?

Insects’ Wonderful World

न जी, ये तो एक पतंगा (Moth) है.

ये तो जरूर ही एक बर्र (Wasp) है?

Insects’ Wonderful World

ये है एक बद्धहस्त कीट (Mantis). ये कीट देखने में हर समय प्रार्थना करता हुआ लगता है इसलिए इसे बद्धहस्त कीट कहते हैं.

ये देखने में तो भंवरा (Wasp) लगता है?

Insects’ Wonderful World

बिलकुल नहीं, ये एक पतंगा (Moth) है.

तो फिर ये जरूर ही भंवरा (Bumblebee) है?

Insects’ Wonderful World

आँखों का धोखा, ये एक मक्खी (Fly) है.

ओह! कितना सुन्दर फूल (Flower).

Insects’ Wonderful World

एक बार फिर से नजर मार लो इस फूल पर.

Insects’ Wonderful World

फिर से एक बार ये बद्धहस्त कीट (Mantis) है.

हे भगवान्! सांप (Snake)?

Insects’ Wonderful World

खा गए न धोखा, ये एक इल्ली (Caterpillar) है.

ये है एक पौधा (Plant)?

Insects’ Wonderful World

नहीं जी, ये तो एक मकड़ी (Spider) है.

ये जरूर किसी पेड़ के कटे फटे पत्ते (Leaf/Leaves) हैं.

Insects’ Wonderful World

अरे भाई, ये बद्धहस्त कीट (Mantis) आपको ही नहीं बल्कि दुश्मनों को भी मूर्ख बनाने में पूर्णतयः कामयाब है. पत्तों के बीच में इसे पहचानना असंभव सा है.

सूखे पत्ते (Leaf)?

Insects’ Wonderful World

बिलकुल नहीं, ये तो एक तितली (Butterfly) है.

सड़ी हुई लकड़ी लग रही है ये तो..

Insects’ Wonderful World

अरे भाई, बद्धहस्त कीट (Mantis) को पहचानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है.

ये तो देखने में चींटी (Ant) लग रही है.

Insects’ Wonderful World

ये भी आपकी आँखों का धोखा है, दरअसल यह एक टिड्डा (Katydid) है.

जरा दुबारा इस टिड्डे को देख लो, कहीं पहचानने में भूल न हो जाए.

Insects’ Wonderful World

अब पहले ही बता दूँ, ये एक मकड़ी (Spider) है.

Insects’ Wonderful World

ये भी एक मकड़ी (Spider) है.

Insects’ Wonderful World

बद्धहस्त कीट (Mantis) तो कमाल है.

Insects’ Wonderful World

मकड़ी (Spider)?

Insects’ Wonderful World

ये तो सुन्दर से पंखों (Wings) के साथ एक मक्खी (Fly) है.

आया न मजा, जीव जंतुओं की इस विचित्र दुनिया के बारे में अपने सभी साथियों को बताएं और सोशल मीडिया पर शेयर करें.

Image and Post Source: http://danglingmouse.com/dangling/nature-fools-us/


About

Surendra Rajput

Hindi blogger and Social Media Expert.