देखें जापान से कितनी सस्ती है भारत की बुलेट ट्रेन

57
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Why India needs Bullet Train
FreeNulled.Top REHub theme

हम सब भारतवासी देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन का किराया बताया है जो फर्स्ट क्लास AC से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा होगा.

Why India needs Bullet Train

जापान में टोक्यो से क्योटो के बीच की 513 किलोमीटर की दूरी के लिए लगभग 8000 रुपये चुकाने पड़ते हैं. जबकि भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी के लिए लगभग 3300 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अभी मुंबई से अहमदाबाद के बीच दुरंतो एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास AC का किराया लगभग 2200 रुपये है.

Why India needs Bullet Train

 

अनुमान है की 2023 तक लगभग 36000 लोग बुलेट ट्रेन की यात्रा करेंगे जबकि 2053 तक लगभग 186000 लोग इस ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा लगभग 3 घंटे की होगी जिसमे यात्रा समय लगभग 2 घंटे 7 मिनट का और बाकी समय स्टेशनों पर रुकने में व्यतीत होगा. मुंबई से अहमदाबाद के बीच में कुल 12 स्टेशन बनेंगे और यह प्रोजेक्ट लगभग 97636 करोड़ रुपये में पूरा होगा.
आखिर में काम की बात, ये ट्रेन सिर्फ ख़ास लोगों के लिए है, 90% भारतीयों के लिए इसमें बैठना तो एक बड़ा ख्वाब ही होगा.