अजब-गजबयात्रा

पेड़ों से ढकी यह इमारत बनने से पहले ही आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

ज्यादातर बनी हुई इमारतें ही लोगो के आकर्षण का केंद्र होती हैं, लेकिन यह अनोखी इमारत बनते हुए भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह इमारत चीन के शंघाई शहर में बन रही है और इसकी अनोखी वास्तुकला की वजह से हजारों लोग इसको देखने आ रहे हैं.

1000 Trees Covered Most Attractive Building

इस इमारत का नाम ही रखा गया है: 1000 Trees, और इस इमारत की छतों और खम्भों पर पूरे पेड़ उगाये गए हैं जिसकी वजह से यह पूरी इमारत हरी-भरी दिखाई देती है.

यह बिल्डिंग शंघाई के प्रसिद्ध M50 आर्ट एन्क्लेव के पास बन रही है और इसका काम अपने अंतिम चरण में है. यह बिल्डिंग 15 एकड़ में बनाई जा रही है. इसमें खम्भों को छुपाने के बजाये इन्हें छत पर निकाल कर उसके ऊपर पेड़ लगाए गए हैं.

1000 Trees Covered Most Attractive Building

इस इमारत को घर, ऑफिस, होटल और स्कूल के रूप में यूज किया जाएगा.
16 मंजिला यह इमारत 50 मीटर ऊंची है और इसे अगले वर्ष तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

1000 Trees Covered Most Attractive Building

Source & Image Credits:

https://www.lonelyplanet.com/news/2017/08/18/china-shanghai-1000-trees-complex-m50-art-enclave/

Tags

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker